Postlar filtri






विश्व हिन्दी दिवस : 2021

विश्व हिन्दी दिवस की शुरुआत :
• पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 में प्रत्येक वर्ष की इसी तारीख़ को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में घोषित किया गया।
• इसी मौके पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावासों में 10 जनवरी 2006 को पहली बार विश्व हिन्दी दिवस मनाया।
विश्व हिन्दी सम्मेलन :
• बतौर भाषा हिन्दी का विकास व प्रसार करने के मकसद से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई। जो कि हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन होता है जिसमें विश्व भर से हिन्दी विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, भाषा विज्ञानी, विषय विशेषज्ञ तथा हिन्दी प्रेमी जुटते हैं।
• विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने तथा हिन्दी के प्रति प्रवासी भारतीयों के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने हेतु तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पहल पर वर्ष 1975 में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन आयोजित हुआ था।
• अब तक 11 विश्व हिन्दी सम्मेलन हो चुके है और आगामी 12वां सम्मेलन अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रस्तावित है।
उद्देश्य :
• हिन्दी भाषा को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करते हुए इसके प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना।
• उसके बाद से भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेश में 10 जनवरी 2006 को पहली बार विश्व हिन्दी दिवस मनाया था।




⚡️ Clear IB ACIO Grade II with Testbook Pass ⚡️

2000 IB ACIO Vacancies Released 📢
Clear IB ICIO Grade II with Testbook Pass only @299Rs

Become Assistant Central Intelligence Officer in IB with IB ACIO Live Coaching🏆

In this Live Coaching you will get:
✅200+ Live Classes
✅100+ PDF Notes
✅5000+ Practice questions

So, what are you waiting for? Buy Now⏳

Link- https://link.testbook.com/N8u59x5KVcb

अधिक जानकारी के लिए, सम्पर्क करें - 📞 9262896987


❇️लूसेंट Gk पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️

प्रश्‍न 1– एशियाटिक सोसायटी के संस्‍थापक थे?
उत्‍तर – विलियम जोन्‍स

प्रश्‍न 2 – ब्रिटिश सरकार ने महात्‍मा गांधी को कैद किया था?
उत्‍तर– 10 मार्च, 1922 को

प्रश्‍न 4 – 1929 ई के कांग्रेस के ऐतिहासिक लाहौर अधिेवेशन की अध्‍यक्षता किसने की थी?
उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने

प्रश्‍न 5 – जिन्‍ना ने किस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ मनाने का आदेश मुसलमानों को दिया?
उत्‍तर– 22 दिसम्‍बर, 1939

प्रश्‍न 6– भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान ‘कांग्रेस का रेडियो’ संचालन का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्‍तर – ऊषा मेहता को

प्रश्‍न 7 – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेसके प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन थे?
उत्‍तर – बदरूद्दीन तय्यब जी

प्रश्‍न 8 – भारत के विभाजन के विरोध में किस प्रमुख दल ने 3 जुलाई 1947 को ‘काले दिवस’ के रूप में मनाया था?
उत्‍तर – हिन्‍दू महासभा ने

प्रश्‍न 9– सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग्‍ज द्वितीय

प्रश्‍न 10 – 1866 में लन्‍दन में ‘ईस्‍ट इण्डिया एसोसिएशन'(East India Association) की स्‍थापना किसने की थी?
उत्‍तर – दादाभाई नौरोजी ने


❇️10 January 2021 Current Affairs❇️

Q.1. किस बैंक ने भारतीय सेना' के साथ समझौता किया है ?
Ans. बंधन बैंक

Q.2. किस राज्य ने पानी और मिट्टी की टेस्टिंग करने के लिए कृषि संजीवनी वैन शुरू की है ?
Ans. कर्नाटक

Q.3. सांख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -7.7%

Q.4. जे के माहेश्वरी ने किस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है ?
Ans. सिक्किम

Q.5. इंटरनेट शटडाउन से दुनियां में सबसे अधिक नुकसान किस देश को हुआ है ?
Ans. भारत

Q.6. किस राज्य में 'ई दाखिल पोर्टल' शुरू किया गया है ?
Ans. पंजाब

Q.7. किस देश के टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा को 12 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है ?
Ans. स्लोवाकिया

Q.8. किस केंद्र शासित राज्य के उपराज्यपाल ने 'सतर्क नागरिक' मोबाइल एप लांच की है ?
Ans. जम्मू कश्मीर

Q.9. 'Right under your nose' नामक उपन्यास किसने लिखा है ?
Ans. आर गिरिधरन

Q.10. अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी कौन बने हैं ?
Ans. डॉ राज अय्यर


🚂 Oliveboard Railway + SSC Test Series

⚡️Apply Code “RKPT” (FLAT 42% OFF)

🖇Free Registration Link:-

https://bit.ly/3q83vES


❇️आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 जीके पूछे गए प्रश्न 05 जनवरी 2021- प्रथम पाली❇️

Q.1 "अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस" ​​हर साल मनाया जाता है -
Ans। 29 अप्रैल

Q.2 किस वर्ष में, पं नेहरू ने भारत के पहले परमाणु रिएक्टर का उद्घाटन किया?
उत्तर: 20 जनवरी, 1957


Q.3 जलियावाला बाग हत्याकांड में कितने लोग मारे गए?
उत्तर: 379 लोग, जबकि 1200 से अधिक घायल हुए थे।

Q.4 "NPR" का संक्षिप्त नाम -
Ans राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर या राष्ट्रीय सार्वजनिक रेडियो (परीक्षा में दिए गए विकल्प के अनुसार)

Q.5 न्यूरॉन का कौन सा भाग जानकारी प्राप्त करता है?
उत्तर: डेन्ड्राइट


Q.6 सिक्किम के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
उत्तर: गंगा प्रसाद चौरसिया

Q.7 गोवा के वर्तमान सीएम कौन हैं?
उत्तर:प्रमोद पांडुरंग सावंत

Q.8 निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे पुराना बंदरगाह है?
उत्तर:। चेन्नई (मद्रास) बंदरगाह

Q.9 पेट में कौन सा अम्ल संरक्षित करता है?
उत्तर: हाइड्रोक्लोरिक एसिड

Q.10 आधुनिक भारतीय इतिहास में, "खिलाफत आंदोलन" का आयोजन किया गया
। मार्च 1919

Q.11 मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी निम्नलिखित में से कौन सी है?
उत्तर: जांध की हड्डी

Q.12 "सबसे लंबा सड़क पुल" भारतीय में स्थित है -
Ans। डॉ। भूपेन हजारिकिया सेतु, असम में लोहित नदी पर ढोला सदिया ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है (बार-बार)


Q.15 "तमिल नया साल" हर साल किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर 14 अप्रैल

Q.16 ऐतिहासिक इमारत "फोर्ट विलियम" भारत में स्थित है
उत्तर। हास्टिंग्स, कोलकाता (कोलकाता)

Q.17 मैग्नीशिया के दूध का स्रोत क्या है?
Ans. मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड

Q.18 जो मानव शरीर की सबसे छोटी पेशी है?
Ans. स्टैपेडियस मांसपेशी

Q.19 19 19 में इंग्लैंड में आयोजित दूसरे राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
उत्तर। महात्मा गांधी
Q.20 जो मानव शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी है?
ans। मस्जिटर या जबड़ा मांसपेशियों

Q21 .21 भारत में भाषाई आधार पर पहले राज्य का आयोजन किया गया था?
उत्तर। आंध्र प्रदेश
Q.22 UNO के 8 वें महासचिव हैं
उत्तर केआई-चाँद प्रतिबंध

Q.23 जिन्होंने "केसर के रंगों" पुस्तक को लिखा है?
Ans. साबा नकवी

Q.25 "रक्त दाता दिवस" हर साल मनाया जाता है
उत्तर 14 जून

Q.26 प्रसिद्ध "बृहदेश्वर मंदिर" द्वारा बनाया गया था?
ans। राजा राजराजा (चोल राजवंश)

Q.27 CAA, हाल ही में समाचार मे था इसका पूर्ण रूप है?
उत्तर नागरिकता संशोधन अधिनियम

Q.28 जब एक नीतिवचन दिया गया था "अया राम गया राम" राजनीति में दी गई थी?
उत्
तर 1967


कूछ महत्वपूर्ण शब्दों के Full form❇️

1. U D P का पूरा नाम है?
उत्तर:- User Datagram Protocol.

2. R T C का पूरा नाम है?
उत्तर:- Real Time Clock.

3. I P का पूरा नाम है?
उत्तर:- Internet Protocol.

4. C A G का पूरा नाम है?
उत्तर:- Comptroller and Auditor General.

5. F E R A का पूरा नाम है?
उत्तर:- Foreign Exchange Regulation Act.

6. I S R O का पूरा नाम है?
उत्तर:- Indian Space Research organization.

7. I S D N का पूरा नाम है?
उत्तर:- Integrated Services Digital Network.

8. SAARC का पूरा नाम है?
उत्तर:- South Asian Association for Regional
co–operation.

9. O M R का पूरा नाम है?
उत्तर:- Optical Mark Recognition.

10. A H R L का पूरा नाम है?
उत्तर:- Asian Human Right commission


❇️ 09 January 2021 Current Affairs❇️

Q.1. भारतीय मानक ब्यूरो' ने अपना 74वां स्थापना दिवस कब मनाया है ?
Ans. 06 जनवरी

Q.2. NDB ने किस राज्य के लिए 646 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.3. वर्ल्ड बैंक ने 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है ?
Ans. 9.6%

Q.4. हीमा कोहली ने किस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है ?
Ans. तेलंगाना

Q.5. Instagram पर 25 करोड़ फ़ॉलोवर्स पाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं ?
Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Q.6. किस बैंक ने बचत खाता खोलने के लिए 'वीडियो KYC सुविधा' की शुरुआत की है ?
Ans. IDBI बैंक

Q.7. 'रामलिंगेश्वर पार्क' का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. ओडिशा

Q.8. किस देश की संसद ने मलाला यूसुफई स्कालरशिप एक्ट पास किया है ?
Ans. अमेरिका

Q.9. किस विश्वविद्यालय ने अंशकालिक नौकरियां पेश करने की घोषणा की है ?
Ans. लखनऊ विश्वविद्यालय

Q.10. ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. आशीष पेठे

Q.11. इंडियाज 71 इयर टेस्ट: द जर्नी टू ट्रायम्फ इन ऑस्ट्रेलिया नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. आ
र कौशिक


📃FREE DECEMBER हिंदी BOLT is Out!!!

December month ke saare Current Affairs aapko iss PDF mein Hindi mein milenge.

Yeh FREE compilation h jismein harr din ki News covered h.
Aapko harr exam mein yeh bahut kaam aaega.

Download from below ⬇️

✅ Free Registration Link:- https://bit.ly/2JPPigB






❇️सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️

प्रश्‍न 1 – चौरी चौरा की हिंसक घटनाओं के कारण गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था?
उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन

प्रश्‍न 2– ‘समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है,’ उपर्युक्‍त कथन किसका है?
उत्‍तर – सी.आर.दास

प्रश्‍न 3 – राज्‍य में विधान परिषद की व्‍यवस्‍था संविधान के कौन से अनुच्‍छेद के तहत की गई है?
उत्‍तर – 169

प्रश्‍न 4– 19 जुलाई, 1950 को बंगाल का विभाजन किसने किया?
उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन ने

प्रश्‍न 5– राज्‍यपाल की नियुक्ति संविधान के कौनसे अनुच्‍छेद द्वारा की गई है?
उत्‍तर – अनुच्‍छेद 155 द्वारा

प्रश्‍न 6 – 6 अप्रैल, 1930 को गांधीजी ने किस स्‍थान पर नमक कानून को भंग किया था?
उत्‍तर – दाण्‍डी में

प्रश्‍न 7– किस संशोधन द्वारा संसद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार प्राप्‍त किया?
उत्‍तर – 24वें संशोधन द्वारा

प्रश्‍न 8– जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के दोषी जनरल डायर की हत्‍या किस स्‍वतंत्रता सेनानी ने की?
उत्‍तर – ऊधम सिहं ने

प्रश्‍न 9– भारत में कौनसे आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्‍त्र की तरह किया?
उत्‍तर अहमदाबाद मिल हड़ताल (1918)

प्रश्‍न 10 – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन विवेकसंगत प्रतिबन्‍ध लगा सकता है?
उत्‍तर – संसद


❇️सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर {लूसेंट पर आधारित}❇️

प्रश्‍न 1– ‘ईस्‍ट इण्डिया एसोसिएशन’ की स्‍थापना कहाँ गई थी?
उत्‍तर – लन्‍दन में

प्रश्‍न 2 – राज्‍य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?
उत्‍तर – 3 अप्रैल, 1952

प्रश्‍न 3– गांधीजी द्वारा अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी?
उत्‍तर – 1916 में

प्रश्‍न 4– राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को

प्रश्‍न 5– गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्‍द्र बोस का कांग्रेस का अध्‍यक्ष किस वर्ष चुना गया था?
उत्‍तर – 1939 में

प्रश्‍न 6– संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था?
उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना

प्रश्‍न 7 – वर्नाक्‍यूलर प्रेस एक्‍ट किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ था?
उत्‍तर – लॉर्ड लिटन

प्रश्‍न 8 – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?
उत्‍तर – अनुच्‍छेद 15

प्रश्‍न 9 – 1909 में घोषित संवैधानिक सुधारों को किस नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – मार्ले-मिण्‍टों सुधार

प्रश्‍न 10 – सरदार पटेल के नेतृत्‍व में बारदोली आन्‍दोलन कब हुआ था?
उत्‍तर – 1928 में


✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 08 जनवरी 2021

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच ‘निर्दिष्टर कुशल कामगारों' की सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर की मंजूरी प्रदान कर दी- जापान

• जिस राज्य सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ लागू की है- गुजरात

• हाल ही में जिस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है- कजाकिस्तान

• केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में बर्डफ्लू के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों की निगरानी के लिए जिस शहर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है- नई दिल्ली

• किसने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

• भारत और जिस देश ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया- इजराइल

• जिसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है- नैंसी पेलोसी

• आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- अरूप कुमार गोस्वामी

• हाल ही में जिस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है- ईरान

• हाल ही में जिसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है- मेजर जनरल गौतम चौहान


📰 Daily CA One Liners ,
📅 08 January 2021 .

💰 Elon Musk Is Now The Richest Person In The World ($190 Billion)

✌️ US Congress Confirms Joe Biden’s Victory As Next US President With 306 Votes

😔 Renowned Indian Fashion Designer Satya Paul Passed Away

🔶 Govt To Form Committee To Protect Culture , Land And Language Of Ladakh

✅ The Committee By The Govt Will Be Headed By G Kishan Reddy , The Minister Of State For Home

💰 PM-CARES Fund Allocates 201.58 Cr For Installation Of 162 PSA Oxygen Plants

✅ PM-CARES : PM’s Citizen Assistance And Relief In Emergency Situations Fund

✅ PSA : Pressure Swing Absorption

🤝 DRDO & MAHA-METRO Signed A MoU To Implement Advanced Biodigester Mk-II Technology In The Metro Rail Network

✅ MAHA-METRO : Maharashtra Metro Corporation

🏅 UP Awarded The 1st Place For Excellence In Implementation Of PMAY (U) Mission

💰 NDB Signed Loan Agreement Worth USD 646 Million With India 2 Road Projects In Andhra Pradesh

🛰️ Japan Is Developing The World’s 1st Wood-Based Space Satellite

✅ The 1st Wood Satellite Is Scheduled To Be Launched In 2023

🚀 India & Israel Successfully Tested A Medium-Range Surface-to-Air Missile (MRSAM)

🔶 Lucknow Municipal Corporation Launches '' Thaila Bank '' In The City

👤 Debabrata Das Appointed As New Director Of IIIT Bangalore

✅ IIIT : International Institute Of Information Technology Bangalore

👤 Virander Kumar Paul Appointed Next Ambassador Of India To Somalia

✅ V Kumar Paul Is Currently The High Commissioner Of India To Kenya

👤 Alexander Ellis Appointed As New British High Commissioner To India

👤 Indian-American Dr Raj Iyer Appointed As 1st CIO Of The US Army

✅ CIO : Chief Information Officer

🙎‍♀ Claire Polosak Becomes The 1st Woman To Officiate A Men's Test

✅ During India vs Australia Match At The Sydney Cricket Ground

🙎‍♀ Hima Kohli Becomes 1st Woman Chief Justice Of Telangana HC

✅ Chief Justice Hima Kohli Replaces Chief Justice Raghvendra Singh Chouhan

🏏 India’s Raghunath Chandorkar (100) Becomes Oldest Surviving Cricketer In The World

✅ Raghunath Chandorkar , Who Had Starred In 7 First Class Games For Maharashtra & Mumbai

✅ Chandorkar Played For Maharashtra Between 1943-44 & 1946-47 And Bombay In 1950-51

👮 Hemant Nagrale Appointed As Maharashtra’s Director General Of Police

✅ 1987-Batch IPS Officer , Who Is Currently Serving As The DG (Technical & Legal)

✅ Served As The Navi Mumbai Police Commissioner From May 2016 To July 2018

🔶 Telangana Becomes 3rd State To Complete Urban Local Bodies Reform

✅ Telangana Has Now Joined The 2 Other States Namely , Andhra Pradesh & MP

🤝 Hyderabad Airport & Dubai Airports Are Coming Together To Build " HYDXB-VAXCOR "

✅ HYDXB-VAXCOR : Hyderabad To Dubai Global Vaccine Corridor .


✅ 100 MCQs FREE EBook

“Union Budget 2020-21”
 
Free Register and

Download:https://bit.ly/399puo7



20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

15 994

obunachilar
Kanal statistikasi