Local Voice News © Channel (ʟᴠ): Raipur, Durg, Bilaspur, Jagdalpur, Bastar, Dantewada, Kanker, Bijapur, Kondagaon And Sukma


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


🔊 Welcome to Local Voice News Channel. One of the biggest, reliable and fastest News Platform from your Area.
Contact For Ads/Cross Promotion: @lvnewseditor
Maintained / Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).
#lvnews #news #bastar #raipur

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri




📡 एलवी: सरकार के प्रयासों से बालिकाओं को दर्ज संख्या में हो रही बढ़ोतरी, ड्रॉप आउट में हुई कमी

जगदलपुर

मंगलवार को अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान बस्तर विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों में नारायणपुर विधानसभा के विधायक व केबिनेट मंत्री केदार कश्यप पँहुचे इस दौरान उन्होंने सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत फरसागुड़ा, मुण्डागांव, मांदलापाल, आमाबाल, घोटिया, सिवनी में साइकिल वितरण किया।

मंत्री केदार कश्यप ने स्कूली विधार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा विष्णुदेव साय सरकार यंहा के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोतरी करने प्रतिबद्ध हैं। सरकार ने बस्तर ने उच्च शिक्षा के बढ़ोतरी के लिए मेडिकल कालेज, बस्तर विश्वविद्यालय, हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर कॉलेज सहित बड़े संस्थाओं के स्थापना से लाभ मिल रहा है।

आगे श्री कश्यप ने कहा कि सरकार के बेहतर योजनाओं के कारण बालिका शिक्षा में भी वृद्धि हुई है लगातार शाला त्यागी विधार्थियों की संख्या में कमी इस बात का प्रमाण है सरकार की योजनाएं लक्ष्य प्राप्ति की ओर हैं।

👉 घोटिया संकुल में 12वीं में टॉपर बालिका को स्कूटी देने की घोषणा
मंत्री केदार कश्यप ने घोटिया स्कूल में सम्बोधन के दौरान इस संकुल में 12वीं कक्षा में टॉपर बालिका को स्कूटी प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान स्कूली छात्रों सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे और जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किया।

👉 प्रधानमंत्री आवास भूमिपूजन व वनाधिकार पत्र हितग्राहियों को मिला
बस्तर विकास खण्ड मे क्षेत्रीय प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के निर्माण का भूमिपूजन व वनाधिकार पट्टे का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जप अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी, रूपसिंह मंडावी, सन्तोष बघेल, निर्देश दीवान सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


📡 एलवी: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट में जारी

बैठक में प्राधिकरण के गठन का स्वरूप, प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र, प्राधिकरण मद से स्वीकृत किये जाने वाले प्रमुख कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण के लिए प्रावधानित बजट और प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अन्य विषयों पर की जाएगी चर्चा जारी है।

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, सांसद बस्तर और कांकेर, बस्तर संभाग के समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रमुख सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग, सचिव मुख्यमंत्री एवं सदस्य सचिव प्राधिकरण डॉ बसवराजु एस., विभिन्न विभागों के सचिव, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित हैं।


📡 एलवी हादसा: बस स्टैंड में गैस सिलिंडर ब्लास्ट...

छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बिजावर बस स्टैंड पर रविवार दोपहर में एक पेटीज के ठेले पर अचानक छोटा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोग यहां वहां भागते नजर आए। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। किसी के चेहरे पर असर हुआ है तो किसी के सीने और हाथों की चमड़ी जल गई।

12 साल के बच्चे की हालत गंभीर
घटना की जानकारी लगते ही बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला मौके पर पहुंचे और प्रशासन को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एडीएम अरविंद नागदवे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को दो एंबुलेंसों से बिजावर अस्पताल और छतरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। घायलों में एक 12 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है।

हादसे में यह लोग हुए घायल
रविवार को हाट बाजार भी लगा हुआ था। इस कारण बाजार में भीड़ थी। ठेले पर रखे सिलेंडर में लीकेज होने से ब्लास्ट हो गया। ठेले के आस-पास खड़े करीब 20 लोग वह घालय हो गए हैं। कोई तीन फीसदी, कोई पांच फीसदी तो कोई 15 फीसदी से ज्यादा जल गया है। जिसका इलाज कराया जा रहा है।

सिलेंडर ब्लास्ट होने की घटना में राधे नामदेव, मीना अहिरवार, क्रिस, अंकित, नरेंद्र राजपूत, प्रिंस, प्रीतम, नीलम कुशवाह, बालकिशन, दिनेश, जमुना, गुड्डी, आशीष शर्मा, यश साहू, नारायण साहू सहित करीब 20 से ज्यादा लोग सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में घायल हुए हैं।

अधिकारियों की निगरानी पर सवाल
शहर सहित जिलेभर में घरेलु सिलेंडर दुकानों में उपयोग किए जा रहे हैं। जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। नगर कस्बों के अलावा छतरपुर शहर में बसस्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित अस्पताल के आसपास ठेलों और दुकानों पर घरेलु गैसे सिलेंडरों का उपयोग धड़ल्ले से होता रहता है। जिनके खिलाफ फूड विभाग व अन्य अधिकारी कार्रवाई तक नहीं करते।




📡 एलवी: छात्र जीवन, अपनें जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता है - देव

👉 शहर के आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी मिडियम उत्कृष्ट विधालय धरमपुरा में किया साइकिल वितरण

जगदलपुर
शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी मीडियम स्कूल धरमपुरा में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने 135 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस दौरान विधायक ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज जगदलपुर शहर में छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना।

देव ने कहा कि यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रख विषय को लेकर पढ़ाई करें जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिये सरस्वती साइकिल योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है। सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। बस्तर अंचल में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के बच्चों में गजब उत्साह देखने को मिला। बस्तर के बच्चों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। वर्तमान में पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है ।

इस कार्यक्रम में विधाशरण तिवारी, आर्येंद्र आर्य, रजनीश पानीग्राही, राजेश श्रीवास्तव, शशि रथ, एसएमडीसी सदस्य परितोष मंडल, मानिक पंत, हितेश राय, डीईओ बलिराम बधेल, बीईओ मानसिंह भारद्वाज, भारती देवांगन, प्राचार्य हेमलता त्रिपाठी एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


📡 एलवी: आरण्यक भ्राम्हण समाज में प्रकाश बने प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष व वैभव युवा समिति अध्यक्ष हुए मनोनीत

👉 युवाओं में ख़ुशी की लहर

जगदलपुर
सोमवार को 360 आरण्यक भ्राम्हण समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष ईश्वर नाथ खम्बारी सहित 11 जोन के अध्यक्ष और समाज के पाढ़ी और पानीग्राही एवं दो पूर्व अध्यक्ष के सम्मुख प्रस्ताव पारित किया गया। सर्व सम्मति से वेद प्रकाश पांडे को समाज के प्रबंध कार्यकारिणी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही युवा समिति के लिए वैभव पांडे को मनोनीत किया गया।

वेदप्रकाश पांडे भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भी है और समाज के करीतगाव क्षेत्र निवासी है। गुनपुर क्षेत्र के जीवेंद्र पांडे को समाज ने उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। जीवेंद्र पांडे पेशे से शिक्षक है। इस दौरान युवा अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। इसके लिए भी युवाओं की होड़ लगी थी, लेकिन समाज को अपना पूरी युवा अवस्था सौंपने वाले जगदलपुर निवासी विवेक पांडे के पुत्र वैभव पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जैसे ही वैभव पांडे के अध्यक्ष बनने की सूचना मिली समाज के युवाओं का ताता लग गया और भारी आतिश बाजी में उनका स्वागत हुआ।उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गयी।

वैभव अपने छात्र राजनीति से ही नेता के रूप में स्थापित हो रहे है। उन्हें शहर के बीजेपी के कद्दावर नेता संजय पांडे का बेहद ही करीबी माने जाते है। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा रही कि वर्तमान युवा अध्यक्ष बेनुधर पानीग्राही उनका नाम इस बार प्रबंध कार्यकारिणी में जरूर आयेगा। जो निस्वार्थ रूप से समाज में लगभग 7 से 8 वर्षों से मंदिर के हर क्रिया कलाप में जुड़े है। पूर्व अध्यक्ष हेमंत पांडे, और ईश्वर के कार्यकाल में हर कार्य में अग्रणी भूमिका में बेनुधर की कोई सानी नहीं थी। हर युवा , बुजुर्ग और मातृशक्ति में काफी चर्चित नाम है।

मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा हो, तुलसी विवाह हो, अगहन गुरुवार, होलिका दहन, या अन्य कोई कार्य ये और इनकी टीम सबसे आगे रहती थी और वर्तमान में अगर किसी कारण से अगर चुनाव होता और यह प्रतिभागी होते तो बहुतों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते। क्योंकि इनकी हर क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। इसका युवाओं ने दबे पांव विरोध भी किया तो इनको युवा समिति का संयोजक बनाने की बात की गई। जिसका पूरे युवाओं ने विरोध किया।

इसी विषय पर बेनुधर पानीग्राही से भी चर्चा की गई। जिसमें सबसे पहले उन्होंने प्रबंध कार्यकारिणी और युवा अध्यक्ष में मनोनीत सभी को बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनको नए दायित्व पर चर्चा करने पर अभी लगभग साथ से आठ वर्षों से क्षेत्रीय अध्यक्ष और संभाग अध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर ही रहे थे . उन्होंने कहा की और समाज के लिए काम करने हेतु मुझे पद की आवश्यकता नहीं और अब युवा से संबंधित किसी भी पद में मुझे कार्य करने में कोई विशेष रुचि नहीं है।
इस दौरान बधाई देने वालों में भूपेश पाणिग्रही (बब्बन), हेमंत पानीग्राही, प्रशांत पानी ग्राही, कृष्णा पानीग्राही, प्रकाश जोशी, लोकेश पांडे, चोखादर, प्रमोद पांडे, आकाश, नेत्रकांत आचार्य , आयुष पानी ग्राही और समाज के युवा और प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।


📡 एलवी: कलेक्टर ने लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के धुर माओवाद प्रभावित अमलीधार में खरीफ धान फसल गिरदावरी का किया निरीक्षण

👉 ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्या-शिकायतें एवं निराकरण के लिए किया आश्वस्त

जगदलपुर
कलेक्टर हरिस एस ने शनिवार को जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के अंदरूनी धुर माओवाद प्रभावित ईलाके के कोण्डागांव एवं नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में इंद्रावती नदी पार अवस्थित ग्राम अमलीधार में पहुंचकर खरीफ धान फसल गिरदावरी का निरीक्षण किया और उक्त कार्य को बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इस क्षेत्र के गांवों में व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय के लिए पात्र ग्रामीणों को अनिवार्य तौर पर लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर फसल कटाई प्रयोग सम्बन्धी कार्य का भी अवलोकन किया। वहीं इस दौरान खरीफ फसल का भी जायजा लिया और किसानों से भेंटकर चर्चा की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू होकर संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या-शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए आश्वस्त किया। ग्रामीणों द्वारा इस दूरस्थ क्षेत्र में सुगम आवाजाही के लिए कोड़ेनार एवं धर्माबेड़ा के मध्य भंवरडीह नदी में पुल निर्माण एवं मालेवाही से अमलीधार के बीच तीन पुलिया निर्माण सहित अमलीधार स्कूलपारा एवं पटेलपारा तथा कोड़ेनार में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग रखी। इसके साथ ही अमलीधार खासपारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, धर्माबेड़ा नयापारा में हैंडपंप स्थापना और निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु नवीन ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए आग्रह किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
📡 एलवी: मजदूरों से भरी पिकअप की अज्ञात वाहन से भिड़ंत, चार की मौत 13 गंभीर

बकावंड थाना अंतर्गत शनिवार को करीब साढ़े छह बजे राजनगर-बस्तर मुख्यमार्ग पर राजनगर के समीप पिकअप और अज्ञात वाहन की आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में सीमावर्ती ओडिशा के तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई वहीं 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सीएचसी बकावंड से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल जगदलपुर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार, ओडिशा के नबरंगपुर जिले के अंतर्गत कोटियारिगुड़ा कमला पुजारी की पिकअप वाहन ओडी 24 के 4729 का चालक शत्रुघ्न रोजाना की तरह ओडिशा से महिला मजदूरों को बकावंड ब्लाक के पंडानार गांव के रोहित चावड़ा कृषि फार्म में सुबह 8 बजे काम कराने लाकर शाम को 5 बजकर 40 मिनट पर छुट्टी होने पर उन्हें लेकर ओडिशा वापस जा रहा था, रास्ते मे राजनगर के पास पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी।

पिकअप चालक ने बताया कि सामने से आ रही वाहन की हेडलाइट से उसकी आंखें चकाचौंध हो गई और वह देख नहीं पाया कि वह ट्रक था या ट्रेक्टर दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन में जहां कोहराम मच गया। वहीं, अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा सूचना मिलने पर सभी घायलों को सीएचसी बकावंड लाया गया।

इस दुर्घटना में पुरनी भतरा 60, दयावती 38, नन्दाय 56 सभी निवासी सिरहागुड़ा की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई. एक अन्य की इलाज के दौरान मौत की ख़बर है वहीं बिमला, मालती, नन्दनी, पासपरई, थवीरवती, उषा हरिजन, पदमा, बालमती, गुप्तेश्वरी, तुलसी, झरना, तुलावती, सोनामनी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


👉 इमरजेंसी सेवाएं हुई शमर्सार
सीएचसी बकावंड में जहां इस भीषण सड़क हादसे के बाद मरीजों की चीख पुकार से जहां कोहराम और अफरातफरी का माहौल बन गया वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से पंगु नजर आया। बीएमओ को फोन लगाया गया तो उन्होंने अवकाश में रहने का हवाला दे दिया, सुबह शाम अपने घर मे प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले एमडी ने मानवीय संवेदनाओं को ताक में रखकर अपनी ड्यूटी न होने का हवाला देकर अस्पताल आने से इंकार कर दिया, ड्यूटी पर तैनात बीएचएमएस डॉ पीताम्बर साहू ने ऐसे में तीन नर्स और अटेंडरों के साथ अपनी ओर से मरीजों के प्राथमिक उपचार में क्षमता से बढ़कर काम किया, पर दिक्कत इतने सारे मरीजो को जिला मुख्यालय ले जाने की थी, 108 और अस्पताल के वाहन में डीजल नहीं था जिसकी व्यवस्था थानेदार छत्रपाल सिंह ने कराई सभी उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई और अतिरिक्त एम्बुलेंस की मांग की गई।

ईमरजेंसी सेवाएं कैसी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाम 7 बजे 13 घायलों को अस्पताल लाया गया और अंतिम घायल को 11 बजे के करीब रेफर किया गया, गंभीर केस में इतना समय बहुत होता है। तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।

👉 स्थानीय लोगों और युवाओं ने किया भरपूर सहयोग
इस भीषण दुर्घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे, यंग स्टार क्लब के वरिष्ठ रियाज खान, इब्ने हसन, माधव मिश्र, मोना पाढ़ी, जितेंद्र पाणिग्रही समेत युवाओं की पूरी टीम ने अस्पताल कर्मियों से बढ़कर घायलों के लिए सहयोग किया और अंतिम मरीज को रेफर करने तक वहां डटे रहे।


📡 एलवी: सुकमा की घटना सरकार की नाकामी का नतीजा - NSUI

जगदलपुर
बस्तर जिला NSUI (शहर) के जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने सुकमा जिले की एकलव्य आदिवासी बालिका छात्रावास में रह रही 12वीं कक्षा की छात्रा के गर्भवती होने की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस घटना ने प्रदेश में बालिकाओं की सुरक्षा और छात्रावासों में उचित निगरानी की गंभीर स्थिति को उजागर किया है। मेडिकल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि छात्रावासों में बालिकाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। खम्बारी ने प्रेसनोट जारी कर उक्त बातें कही है.

विशाल खम्बारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के शासन में इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जो प्रदेश की बेटियों के भविष्य के लिए चिंताजनक है। यह घटना ना केवल शिक्षा प्रणाली बल्कि बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षा के नाम पर किए गए झूठे वादों की पोल खोल रही है। बालिका छात्रावास जैसी संवेदनशील जगहों पर निगरानी की सख्त कमी और सुरक्षा मानकों की अवहेलना सरकार की नाकामी का परिचायक है।

खम्बारी ने कहा कि NSUI बस्तर जिला ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और भाजपा सरकार से मांग करता है कि वह इस पर तुरंत संज्ञान ले और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

विशाल खम्बारी ने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्यभर में सभी छात्रावासों की नियमित और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए।


📡 एलवी: जोन स्तरीय बस्तर ओलंपिक का विधायक ने किया शुभारंभ

👉 मानसिक, शारीरिक विकास के लिए खेल एक माध्यम - विधायक

जगदलपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बस्तर क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास है। इसमें नक्सल हिंसा में दिव्यांग व्यक्तियों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को विशेष प्रोत्साहित किया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र के 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करवाया है। इस ओलंपिक में विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में विकासखंड में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड में विधायक किरण देव द्वारा बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी और फुटबॉल को किक मारकर गोल करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देव ने कहा कि बस्तर के युवाओं में कई विधाओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरा है। खेल एक माध्यम है जो व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक विकास के साथ-साथ नाम कमाने और रोजगार के अवसर देता है। बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता तीन स्तरीय प्रतियोगिता है, इसके लिए संभाग से एक लाख 65 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। अधिक से अधिक लोंगों की सहभागिता और ओलंपिक के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री, खेल मंत्री का आभार और शुभकामनाएँ। इस दौरान विधायक ने प्रतियोगिता में जगदलपुर और आडावाल के मध्य फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, विधायक ने प्रोत्साहन स्वरूप राशि भी छात्राओं को दिए। विधायक ने प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल सुविधा और भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन कर खिलाड़ियों को भोजन वितरण किया और स्वयं ने भी खिलाड़ियों के साथ दोपहर का भोजन किया। उन्होंने चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश आयोजको को दिए।

इस अवसर पर एसडीएम जगदलपुर भरत कौशिक, खेल अधिकारी राजेंद्र डेकाटे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, जनपद सीईओ अमित भाटिया, संबंधित क्षेत्र के शिक्षा विभाग के अधिकारी-शिक्षक और खिलाड़ी,खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


📡 एलवी: सिटी बसों की खस्ता हालत पर हाई कोर्ट ने शासन के रवैय्ये पर जाहिर की नाराजगी

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में चल रही इंटर सिटी और सिटी बसों की खस्ता हालत को लेकर सुनवाई के दौरान शुक्रवार को हाईकोर्ट ने शासन के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने पूछा कि जनहित के मुद्दों पर इतनी देरी क्यों हो रही है। पहले शासन ने प्रकरण को विधि विभाग भेजने की बात कही थी, लेकिन अब कैबिनेट बैठक की योजना बताई जा रही है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि यह मसला 15 दिनों में निपटाया जाए, ताकि प्रदेश के नागरिकों को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिल सके।

अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इंटर सिटी और सिटी बसों के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा। इसके जवाब में कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन द्वारा समय पर निर्णय न लेना जनहित के प्रति लापरवाही दर्शाता है। अदालत ने शासन को अल्टीमेटम दिया है कि इसे 15 दिनों में निर्धारित करें, ताकि प्रदेश भर के यात्रियों को सुविधा मिल सके।


हाईकोर्ट ने प्रदेश में सिटी बसों की दयनीय हालत और अंतर नगरीय बस सेवा को लेकर जनहित याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की थी। कोर्ट ने पूछा था कि खटारा बसों के सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर शासन ने बताया कि केंद्र से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पीएमई बसें जल्द ही आ रही हैं और दिसंबर माह से इनका संचालन बिलासपुर में भी होगा, जिससे खस्ताहाल बसों की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा, सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना का जिक्र किया, जिसे इसी वर्ष के अंत तक लागू किया जाएगा। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि प्रदेश में कुल 4,604 बसों को स्थायी परमिट जारी किया गया है। कोर्ट ने पूछा कि क्या ये बसें वास्तव में चल रही हैं या केवल कागजों पर ही मौजूद हैं। इसके साथ ही, हाईकोर्ट ने सभी रूट्स पर किराया डिस्प्ले करने का निर्देश भी दिया ताकि यात्रियों को जानकारी मिल सके कि बसें किस रूट पर चल रही हैं और किराया कितना है।


📡 एलवी: कारोबारी को लगा दिया 75 लाख का चुना...

रायपुर
राजधानी के एक को एक साल पहले हैदराबाद भेजे गए माल का भुगतान नहीं मिला. कारोबारी को पता चला कि जिन कंपनियों को उसने माल भेजा था, वहां से उनके एक कारोबारी संपर्क रखने वाले ने फर्जी बिल बनाकर खुद ही रकम वसूल कर ली है. अधिवक्ता के जरिये नोटिस भेजे जाने के बाद संबंधित कंपनियों ने एजेंट को भुगतान कर देने की जानकारी सबूतों के साथ दी. इसके बाद कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने सिविललाइंस इलाके में महामाया फूड्स एंड ग्रॅस प्राइवेट नामक फर्म चलाने वाले शुभम गोयल की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी के आरोप में जुगल किशोर तोसनीवाल एवं कोमल तोसनीवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये भुगतान आटा-मैदा का था और ये दोनों भी आटा-मैदा के कारोबारी बताए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, महामाया ग्रेस का अम्बिकापुर में गोदाम है. कारोबारी ने पूर्व परिचित जुगल किशोर के कहने पर कारोबारी संबंध होने के कारण हैदराबाद की फर्म को करीब 75 लाख रुपए का माल भेजा. बाद में पता चला कि जुगल किशोर द्वारा फर्जी बिल बनाकर पैसा वसूल कर गबन कर लिया गया है.

साजिश करके कंपनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप
हैदराबाद के कारोबारियों से इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस से शिकायत की गई. आरोप है कि जुगल किशोर तोसनीवाल व उसकी पत्नी कोमल तोसनीवाल द्वारा साजिश करके विभिन्न कम्पनियों के नाम पर आर्डर देकर आटा एवं मैदा मंगाया गया. महामाया फूड्स के नाम पर फर्जी बिल बनाकर कम्पनियों से पैसा वसूल किया गया. पुलिस ने एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.


📡 एलवी: आगामी वर्ष 2025 के लिए अवकाशों की घोषणा... देखिये सूची...

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2025 के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश के तिथियों की घोषणा कर दी गई है. ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से शासकीय कर्मी को स्वेच्छानुसार केवल 3 ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी. बैंकोें की वार्षिक लेखाबंदी 1 अप्रैल सोमवार का अवकाश के केवल बैंकों एवं कोषालयों के लिए घोषित किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार…

👉 माँ शाकंभरी जयंती एवं छेरछेरा 13 जनवरी सोमवार
👉 महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार
👉 होली 14 मार्च शुकवार
👉 भक्त माता कर्मा जयंती 25 मार्च मंगलवार
👉 ईद-उल-फितर 31 मार्च सोमवार
👉 महावीर जयंती 10 अप्रैल गुरूवार
👉 डॉ. अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल सोमवार
👉 गुड फ्राइडे 18 अप्रैल शुकवार
👉 बुद्ध पूर्णिमा 12 मई सोमवार
👉 ईद-उल-जुहा (बकरीद) 07 जून शनिवार
👉 कबीर जयंती 11 जून बुधवार
👉 हरेली 24 जुलाई गुरूवार
👉 विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त शनिवार
👉 रक्षाबंधन 09 अगस्त शनिवार
👉 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शुकवार
👉 कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त शनिवार
👉 हरितालिका (तीज पर्व) 26 अगस्त मंगलवार
👉 ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) 06 सितंबर शनिवार
👉 दशहरा (विजयादशमी) 02 अक्टूबर गुरूवार
👉 महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर गुरूवार
👉 दीवाली (दीपावली) 20 अक्टूबर सोमवार
👉 छठ पूजा 27 अक्टूबर सोमवार
👉 गुरूनानक जन्म दिवस 05 नवम्बर बुधवार
👉 गुरूघासी दास जयंती 18 दिसंबर गुरूवार


इसके अलावा...
👉 महेश नवमीं (ज्येष्ठ शुक्ल) 04 ज
ून
बुधवार
👉 वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून मंगलवार
👉 रथयात्रा 27 जून शुकवार
👉 डॉ. खूबचंद बघेल का जन्म दिवस 19 जुलाई शनिवार
👉 नाग पंचमी 29 जुलाई मंगलवार
👉 हरछठ 14 अगस्त गुरुवार
👉 पारसी नववर्ष 15 अगस्त शुकवार
👉 पोला 23 अगस्त शनिवार
👉 गणेश चतुर्थी 27 अगस्त बुधवार
👉 नवाखाई 30 अगस्त शनिवार
👉 ढोल ग्यारस 03 सितंबर बुधवार
👉 ओणम 05 सितंबर शुक्रवार
👉 अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर शनिवार
👉 विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर बुधवार
👉 प्राणनाथ जयंती 20 सितंबर शनिवार
👉 अग्रसेन जयंती 22 सितंबर सोमवार
👉 दशहरा (महाअष्टमी) 30 सितंबर मंगलवार
👉 दशहरा (महानवमीं) 01 अक्टूबर बुधवार
👉 डॉ. सैयदना साहब का जन्म दिवस 04 अक्टूबर शनिवार
👉 महर्षि वाल्मिकी जयंती/महाराजा अजमोढ़ देव जयंती/टेकचन्द जी महाराज का समाधि उत्सव/कुवॉर पूर्णिमा ’’करम परब’’ (त्यौहार) 07 अक्टूबर मंगलवार
👉 करवाचौथ व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार
👉 दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 21 अक्टूबर मंगलवार
👉 भाई दूज (दीपावली) 23 अक्टूबर गुरुवार
👉 भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 28 अक्टूबर मंगलवार
👉 नामदेव जयंती 01 नवम्बर शनिवार
👉 गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस 25 नवंबर मंगलवार
दत्तात्रैय जयंती 04 दिसंबर गुरुवार
👉 शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस 10 दिसंबर बुधवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है.
इसी प्रकार महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती 23 फरवरी, भ
ाई-दूज (होली) 16 मार्च, गुडी पड़वा/चौतीचांद 30 मार्च, बैशाखी 13 अप्रैल, सर्व पितृमोक्ष अमावस्या 21 सितंबर, दीपावली (दक्षिण भारतीय) 19 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इन्हें पृथक से ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है.


📡 एलवी: सिटी मैदान में होगा एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन

👉 बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष लता उसेण्डी होंगी मुख्य अतिथि

जगदलपुर
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के तहत 05 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन सिटी ग्राउण्ड जगदलपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक कोण्डागांव लता उसेण्डी रहेंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग केदार कश्यप होंगे। राज्योत्सव कार्यक्रम सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर जगदलपुर सफिरा साहू के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। उक्त राज्योत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन साथ-साथ विभागीय स्टाल भी लगाए जा रहें हैं।




📡 एलवी: मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का किया अनावरण

बस्तर ओलंपिक के लोगो में दिख रही बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक

पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के मस्कट

वन्य जीव संरक्षण को समर्पित है बस्तर ओलंपिक का मस्कट

मुख्यमंत्री ने सफल आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं

उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा बैठक में रहे मौजूद...


Hi 👋 Join me in using Dhan for an incredible investing and trading experience.
It’s intuitive, super fast and extremely easy to use. Open your account within minutes and start trading in your favourite scrips 🚀
Here's my unique referral code: FNMBS51206 and link: https://join.dhan.co/?invite=FNMBS51206

#Ads


final-result-24-10-24-upload.pdf
678.1Kb
📡 एलवी: साय सरकार का दिवाली तोहफा... एसआई भर्ती सूची हुई जारी...


📡 एलवी: सरगीपाल की छात्राओं को सांसद ने वितरित किया नि:शुल्क साइकिल

जगदलपुर


सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत राज्य में स्कूली छात्राओं को दूर दराज ग्रामों से स्कूल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना न करने पड़े इस उद्देश्य से साइकिलों का वितरण किया जा रहा है. इसी के तहत जिले के बकावण्ड विकासखंड अंतर्गत सरगीपाल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सरगीपाल, राजनगर एवं शासकीय हाई स्कूल कोसमी की छात्राओं को सायकल वितरित किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सोच के अनुरूप राज्य की छात्राओ का पढ़ाई में मन लगा रहे जिससे कि परिणाम शानदार होकर राज्य का नाम रोशन हो सके एवं छात्राओं को समय पर स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े और स्वयं अपनी साइकिल से विद्यालय आवाजाही कर सके. साइकल वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित हुए सांसद बस्तर का ग्रामीणों ने अपनी परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत किया.

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बकावण्ड धनुर्जय कश्यप, अनुसूचित जाति मोर्चा से वनवासी मौर्य, जनपद सदस्य सुनील सेठिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित त्रिवेदी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा, प्राचार्य अनंत राम कश्यप, एवं प्राचार्य पुरुषोत्तम साहू उपस्थित हुए एवं सभी ने मिलकर छात्राओं को साईकिल वितरित किया.

संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्था की प्राचार्या एम सुजाता नायडू ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहित करना था, बल्कि उनकी शैक्षिक यात्रा को सुगम बनाना भी है. उन्होंने पालकों से भी उनकी शिक्षा की ओर ध्यान देने आह्वान किया.

पालकों,अतिथियों और शिक्षकों विद्यार्थियों के प्रगति पर विचार विमर्श किया और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये आपसी समन्वय की प्रतिबद्धता जताई एवं शिक्षक प्रदीप पाडी के द्वारा उपस्तिथ जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रेणुबाला ने किया.

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.