REET RAS Prelims Mains Exam ™


Kanal geosi va tili: Hindiston, Inglizcha


"यह चैनल राजस्थान में REET, RAS परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए समर्पित है।
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना टेलीग्राम चैनल 📖✅
Buy ads: https://telega.io/c/Rajasthan_gk_ras_si_examss

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Inglizcha
Statistika
Postlar filtri


*✨RAS Pre 2024 Paper Solution 💫*
https://tinyurl.com/RAS-PRE-EXAM-2024
प्रिय विद्यार्थी,

🔥 परीक्षा के बाद  उत्कर्ष द्वारा आपके लिए *Official Answer Key + Paper Solution* जारी किया जाएगा!✅
इस दौरान सिविल सेवा परीक्षाओं के अनुभवी शिक्षक पेपर का सम्पूर्ण विश्लेषण करने के साथ ही संभावित कट-ऑफ पर भी चर्चा करेंगे!
तो, परीक्षा में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के लिए हमारे Exam Analysis Video से जुड़ना न भूलना।

Analysis Video के लिए लिंक पर क्लिक करें👇
*🔗Link :*
https://tinyurl.com/RAS-PRE-EXAM-2024
📢इस मैसेज को अपने सहपाठी मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा पाएँ


RAS Prelims 2025.pdf
2.7Mb
Answer key.pdf
418.0Kb
Shaanti se baithke mila lo..

RAS PRE 2024 PAPER official .pdf

Official Answer key


🧑‍💻 Share जरूर करें ‼️....


DocScanner 02-Feb-2025 3-13 pm.pdf
17.4Mb
DocScanner 02-Feb-2025 3-13 pm.pdf


प्रश्न को ठीक से समझ लेना ही आधा उत्तर है

- सुकरात


एक बार फिर आपके उज्ज्वल भविष्य के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ !❤️✌️


RAS प्रीलिम्स परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार का कोई डाउट हो तो आप एडमिन को मैसेज करके पूछ सकते है।

@Ankit_Ru


RAS प्रीलिम्स की तैयारी का अंतिम चरण:-

• परीक्षा केंद्र पर आपको 1 घंटे पहले ही यानी 11:00 तक पहुंच जाना है।

• अपनी तैयारी पर आत्मविश्वास बनाए रखें।

• याद रखें कि तनाव लेने से परीक्षा में आपका प्रदर्शन बेहतर होने की बजाय कम हो जाएगा, इसलिये तनावमुक्त रहें और परीक्षा वाली रात भरपूर नींद लें।

• परीक्षा के दौरान प्रश्नों के उत्तर देने के क्रम को लेकर ज़्यादातर अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी रहती हैं। उत्तर देने का क्रम क्या हो? इसका उत्तर सभी के लिये एक समान नहीं हो सकता। इसका निर्धारण आपकी तैयारी पर निर्भर करता है।

• अगर आपकी सामान्य अध्ययन के सभी विषयों पर पकड़ एवं गति संतोषजनक है तो आप एक तरफ से उत्तर देते हुए आगे बढ़ सकते हैं।

• अगर आपकी स्थिति इतनी सुरक्षित नहीं है तो सबसे पहले आप उन प्रश्नों को हल करें, जिनके उत्तर के लिये आप पूरी तरह आश्वस्त हैं और जो सबसे कम समय लेते हों। ताकी पॉजिटिव माहौल बना रहे।

• निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, इसलिये प्रश्नों के उत्तर का चुनाव सावधानीपूर्वक करें तथा सभी प्रश्नों को हल करने का अनावश्यक दबाव न लें।

• यदि आपकी राजस्थान राज्य विशेष के संदर्भ में पकड़ अच्छी है तो आपको इससे संबंधित पूछे जाने वाले 30-40 प्रश्नों को पहले हल कर लेना चाहिये, क्योंकि उनमें समय कम लगेगा और उत्तर ठीक होने की संभावना भी ज़्यादा होगी।

• जिस खंड में आपकी पकड़ मज़बूत हो, उसके प्रश्नों को पहले हल करना भी उचित रहेगा। ये प्रश्न हल करने के बाद आपकी स्थिति काफी मज़बूत हो चुकी होगी।

• इससे आपको आगे के प्रश्नों के लिये पर्याप्त समय तो मिलेगा ही, साथ ही अन्य अभ्यर्थियों की अपेक्षा मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल होगी।

• तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता के खंड के प्रश्नों को शुरुआत में तभी हल करें, जब इन पर आपकी पर्याप्त पकड़ हो।

• नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए सभी प्रश्न करने अनिवार्य नहीं है, किसी प्रश्न का उत्तर न आए तो तुक्का बिल्कुल ना मारे बल्कि ऑप्शन कट करे बचे 2 ऑप्शंस में तुक्का मारे।

• तुक्के मारने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप धीरे-धीरे करके विकल्प को कट करे, लास्ट में बचे दो विकल्पों से तुक्का लगाने के बाद 50% प्रश्न सही होने की संभावना रहती है।

• परीक्षा की तैयारी की लंबी प्रक्रिया में निराशा हावी हो सकती है, ऐसे में यह भरोसा रखना आवश्यक है कि अलभ्य कुछ भी नहीं है। जब आप एक सटीक रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो मंज़िल आपसे ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकती।

आपके उज्ज्वल भविष्य के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ !❤️✌️

एडमिन टीम

Study RAS❤️🙏


Study RAS Exam™ dan repost
सो गए तो उन ख्वाबों का क्या होगा, 

जो दुनिया को देने हैं उन जवाबों का क्या होगा' ......

Study RAS ❤️✌️


राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्र:-

🧑‍💻 Share जरूर करें ‼️....


RAS का एग्जाम नजदीक हैं तो उसके लिए शॉर्ट नोट्स यहां डाल दिए रिविजन कर लेना

लिंक 👇

https://t.me/+aVer4RdQJ9I5ZTI9


Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ताप विद्युत परियोजना राजस्थान में सर्वाधिक स्थापित ताप विद्युत क्षमता रखती है ?
So‘rovnoma
  •   A. सूरतगढ़
  •   B. छाबड़ा
  •   C. कालीसिंध
  •   D. गिरल
163 ta ovoz


Q. झालरों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
So‘rovnoma
  •   A. उनके पास अपना स्वयं का वर्षा जल संचयन क्षेत्र है।
  •   B. इनका उपयोग मुख्यतः पीने के पानी के लिये किया जाता है।
  •   C. झालरें आयताकार आकार की बावड़ी होती हैं जिनमें तीन ओर सीढ़ियाँ बनी होती हैं।
  •   D. 1660 ई. में निर्मित जोधपुर का झालरा, जोधपुर के बेसिलिका के नाम से जाना जाता है।
173 ta ovoz


बार बार नहीं 👆डालूंगा ये लिंक ज्वाइन कर लो बहुत मुश्किल से मिला है👆


Q. राजस्थान के प्री-मानसून मौसम में निम्नलिखित में से किस महीने में सबसे अधिक तापमान रहता है ?
So‘rovnoma
  •   A. अप्रैल
  •   B. मई
  •   C. जून
  •   D. जुलाई
141 ta ovoz


Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वन प्रकार राजस्थान के माउंट आबू क्षेत्र के लिये अद्वितीय है ?
So‘rovnoma
  •   A. उष्णकटिबंधीय वन
  •   B. उप-उष्णकटिबंधीय पर्वतीय वन
  •   C. उष्णकटिबंधीय शुष्क और पर्णपाती वन
  •   D. उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन
140 ta ovoz


Q. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत में नहीं आता है ?
So‘rovnoma
  •   A. निजता का अधिकार
  •   B. हथकड़ी लगाने के विरुद्ध अधिकार
  •   C. संपत्ति का अधिकार
  •   D. स्वास्थ्य का अधिकार
134 ta ovoz


Q. निम्नलिखित में से कौन संसदीय शासन प्रणाली की विशेषता नहीं है ?
So‘rovnoma
  •   A. शक्तियों का संलयन
  •   B. दोहरी कार्यकारी
  •   C. सामूहिक ज़िम्मेदारी
  •   D. निचले सदन का विघटन नहीं
150 ta ovoz


दोस्तों अपना पहले वाला चैनल Study RAS Exam टेलीग्राम ने बिना किसी कारण ही बैन कर दिया,जब तक पुराना चैनल ठीक नहीं हो जाए। आप सभी अपने नए चैनल से जुड़ जाओ,

लिंक 👇
https://t.me/+aVer4RdQJ9I5ZTI9

लिंक 👇
https://t.me/+aVer4RdQJ9I5ZTI9


Q. वायसराय की कार्यकारी परिषद में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
So‘rovnoma
  •   A. सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा
  •   B. मोतीलाल नेहरू
  •   C. सी.आर. दास
  •   D. दादाभाई नौरोजी
138 ta ovoz


Q. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था ?
So‘rovnoma
  •   A. बी.आर. अंबेडकर
  •   B. एन. गोपालस्वामी अयंगर
  •   C. अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
  •   D. सच्चिदानंद सिन्हा
146 ta ovoz


Q. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग केंद्र-राज्य संबंध से संबंधित है ?
So‘rovnoma
  •   A. सरकारिया आयोग
  •   B. मंडल आयोग
  •   C. शाह आयोग
  •   D. नानावटी आयोग
140 ta ovoz

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.