RAS प्रीलिम्स की तैयारी का अंतिम चरण:-
• परीक्षा केंद्र पर आपको 1 घंटे पहले ही यानी 11:00 तक पहुंच जाना है।
• अपनी तैयारी पर आत्मविश्वास बनाए रखें।
• याद रखें कि तनाव लेने से परीक्षा में आपका प्रदर्शन बेहतर होने की बजाय कम हो जाएगा, इसलिये तनावमुक्त रहें और परीक्षा वाली रात भरपूर नींद लें।
• परीक्षा के दौरान प्रश्नों के उत्तर देने के क्रम को लेकर ज़्यादातर अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी रहती हैं। उत्तर देने का क्रम क्या हो? इसका उत्तर सभी के लिये एक समान नहीं हो सकता। इसका निर्धारण आपकी तैयारी पर निर्भर करता है।
• अगर आपकी सामान्य अध्ययन के सभी विषयों पर पकड़ एवं गति संतोषजनक है तो आप एक तरफ से उत्तर देते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
• अगर आपकी स्थिति इतनी सुरक्षित नहीं है तो सबसे पहले आप उन प्रश्नों को हल करें, जिनके उत्तर के लिये आप पूरी तरह आश्वस्त हैं और जो सबसे कम समय लेते हों। ताकी पॉजिटिव माहौल बना रहे।
• निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, इसलिये प्रश्नों के उत्तर का चुनाव सावधानीपूर्वक करें तथा सभी प्रश्नों को हल करने का अनावश्यक दबाव न लें।
• यदि आपकी राजस्थान राज्य विशेष के संदर्भ में पकड़ अच्छी है तो आपको इससे संबंधित पूछे जाने वाले 30-40 प्रश्नों को पहले हल कर लेना चाहिये, क्योंकि उनमें समय कम लगेगा और उत्तर ठीक होने की संभावना भी ज़्यादा होगी।
• जिस खंड में आपकी पकड़ मज़बूत हो, उसके प्रश्नों को पहले हल करना भी उचित रहेगा। ये प्रश्न हल करने के बाद आपकी स्थिति काफी मज़बूत हो चुकी होगी।
• इससे आपको आगे के प्रश्नों के लिये पर्याप्त समय तो मिलेगा ही, साथ ही अन्य अभ्यर्थियों की अपेक्षा मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल होगी।
• तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता के खंड के प्रश्नों को शुरुआत में तभी हल करें, जब इन पर आपकी पर्याप्त पकड़ हो।
• नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए सभी प्रश्न करने अनिवार्य नहीं है, किसी प्रश्न का उत्तर न आए तो तुक्का बिल्कुल ना मारे बल्कि ऑप्शन कट करे बचे 2 ऑप्शंस में तुक्का मारे।
• तुक्के मारने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप धीरे-धीरे करके विकल्प को कट करे, लास्ट में बचे दो विकल्पों से तुक्का लगाने के बाद 50% प्रश्न सही होने की संभावना रहती है।
• परीक्षा की तैयारी की लंबी प्रक्रिया में निराशा हावी हो सकती है, ऐसे में यह भरोसा रखना आवश्यक है कि अलभ्य कुछ भी नहीं है। जब आप एक सटीक रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो मंज़िल आपसे ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकती।
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ !❤️✌️
एडमिन टीम
Study RAS❤️🙏
• परीक्षा केंद्र पर आपको 1 घंटे पहले ही यानी 11:00 तक पहुंच जाना है।
• अपनी तैयारी पर आत्मविश्वास बनाए रखें।
• याद रखें कि तनाव लेने से परीक्षा में आपका प्रदर्शन बेहतर होने की बजाय कम हो जाएगा, इसलिये तनावमुक्त रहें और परीक्षा वाली रात भरपूर नींद लें।
• परीक्षा के दौरान प्रश्नों के उत्तर देने के क्रम को लेकर ज़्यादातर अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी रहती हैं। उत्तर देने का क्रम क्या हो? इसका उत्तर सभी के लिये एक समान नहीं हो सकता। इसका निर्धारण आपकी तैयारी पर निर्भर करता है।
• अगर आपकी सामान्य अध्ययन के सभी विषयों पर पकड़ एवं गति संतोषजनक है तो आप एक तरफ से उत्तर देते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
• अगर आपकी स्थिति इतनी सुरक्षित नहीं है तो सबसे पहले आप उन प्रश्नों को हल करें, जिनके उत्तर के लिये आप पूरी तरह आश्वस्त हैं और जो सबसे कम समय लेते हों। ताकी पॉजिटिव माहौल बना रहे।
• निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, इसलिये प्रश्नों के उत्तर का चुनाव सावधानीपूर्वक करें तथा सभी प्रश्नों को हल करने का अनावश्यक दबाव न लें।
• यदि आपकी राजस्थान राज्य विशेष के संदर्भ में पकड़ अच्छी है तो आपको इससे संबंधित पूछे जाने वाले 30-40 प्रश्नों को पहले हल कर लेना चाहिये, क्योंकि उनमें समय कम लगेगा और उत्तर ठीक होने की संभावना भी ज़्यादा होगी।
• जिस खंड में आपकी पकड़ मज़बूत हो, उसके प्रश्नों को पहले हल करना भी उचित रहेगा। ये प्रश्न हल करने के बाद आपकी स्थिति काफी मज़बूत हो चुकी होगी।
• इससे आपको आगे के प्रश्नों के लिये पर्याप्त समय तो मिलेगा ही, साथ ही अन्य अभ्यर्थियों की अपेक्षा मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल होगी।
• तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता के खंड के प्रश्नों को शुरुआत में तभी हल करें, जब इन पर आपकी पर्याप्त पकड़ हो।
• नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए सभी प्रश्न करने अनिवार्य नहीं है, किसी प्रश्न का उत्तर न आए तो तुक्का बिल्कुल ना मारे बल्कि ऑप्शन कट करे बचे 2 ऑप्शंस में तुक्का मारे।
• तुक्के मारने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप धीरे-धीरे करके विकल्प को कट करे, लास्ट में बचे दो विकल्पों से तुक्का लगाने के बाद 50% प्रश्न सही होने की संभावना रहती है।
• परीक्षा की तैयारी की लंबी प्रक्रिया में निराशा हावी हो सकती है, ऐसे में यह भरोसा रखना आवश्यक है कि अलभ्य कुछ भी नहीं है। जब आप एक सटीक रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो मंज़िल आपसे ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकती।
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ !❤️✌️
एडमिन टीम
Study RAS❤️🙏