Gulzar Talks ( Hindi Shayari )


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha


घमंड ना करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
आइना वही रहता है तस्वीर बदलती रहती है! ❤️
Ads free channel 🤗
YouTube - https://youtu.be/cU5rlFL_BXA

Admin - @saini_dpk
#gulzar #loveshayari #shayri #sadshayari

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Statistika
Postlar filtri




✓®




आज जरुरत है, तो कोई नहीं

कल कोई भी हो, क्या जरुरत...!! 🤷‍♂

(भीड़ आएगी जब कुछ पालोगे)

☺️🔇


✓®




तुम रूठो तो मनाऊँ मैं
हर बात पर हक़ जताऊँ मैं,
तुम्हें उलझनों से सुलझा कर
फिर जुल्फ़ों को सुलझाऊँ मैं...

तुम्हें रोक सकूँ मैं खोने से
हक़ किसी और का होने से,
जो मेरा है वो बस है मेरा
अब इस पर मुहर लगाऊँ मैं...

तेरे ख्वाबों में मैं घर करूँ
या तुझको घर बनाऊँ मैं,
हाथ थामूँ उम्र भर को
आ तुझको गले लगाऊँ मैं....!!♥️



~poetpapers🤎🌸

1.8k 0 25 11 25

Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
✓®💗




हम फूल होते हुए भी
महक न सके तो क्या

हममें एक ज़िद थी,
दृश्य को सुंदर बनाने की

और हमारे हर बार
खिल आने का यही एक रहस्य था..!

(🌸💗


विहाग वैभव


कलयुग 🌻 dan repost
मन्दिर लगी हैं टाईलें
मस्ज़िद बिछा कालीन,

यशवन्त और यासीन
छप्पर नीचे पढ़ रहे....!!😔

- साहित्य दर्पण 🙌




👍   ➡️  ⬇️    💬


✓®



तुम्हारे बाद कोई
मनोकामना नहीं है मेरी

मेरी मनोकामनाओ
का पूर्ण विराम हो तुम...!!
🤌


🌻♥️


✓®💛



तुम कायनात बन गई हो इस दिल की...

मुझे क़यामत तक तेरी जुल्फ़े सवारनी हैं..!!🌸


~रिज़वान 💖


🍂🍂



उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ



🍂🍂


𝗚𝗼𝗼𝗱 𝘃𝗶𝗯𝗲𝘀 🎵🎶 dan repost
Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
🤝🎧..... 🤎


✓®✨



जो पसंदीदा स्त्री
भाग्य में नहीं होती हैं....🤍

उन्हें पुरुषों ने

अपने मोबाईल फोन की
गैलरी में बहुत संभाल के रखा...!!✨


___
ुफ्तगू नहीं होगी तुझसे
तेरी तस्वीर से बाते हज़ार करेंगे...!!
💖


✓®




एक ज़माना लगा तुझसे रूबरू होने को

मुलाक़ात फ़िर भी
अधुरी रही एक ज़माने से..!!🌸



~रिज़वान 💖


✓®




खुश रहो अहल-ए-वतन
हम तो सफ़र करते हैं...!!

~भगत सिंह


(सेंट्रल जेल, लाहौर,
3 मार्च, 1931
)


✓®





मैंने उसे कभी नहीं कहा-मुझे
तुमसे प्रेम है पर वो समझ गई,

मैंने कभी नहीं कहा कि-तबियत कुछ
ठीक नहीं है, फिर भी वो समझ गई,

मैंने कभी पैसे के आभाव का जिक्र
नहीं किया, पर वह समझ लेती है,

"प्रेम" मौन के तले दबे हुए
भाव को समझने का माध्यम है..!!



- हर्षित त्रिपाठी


✓®




क्या गारंटी है ये लड़की
जब एक पुरुष से लव
मैरिज करने के बाद उसकी
हत्या कर सकती है तो
दूसरे की नहीं करेगी....

यह केवल एक अपराध की कहानी नहीं,
बल्कि रिश्तों में गिरते विश्वास और नैतिक पतन
का प्रतीक है

जब प्रेम और निष्ठा की जगह धोखा,
लालच और हिंसा ले ले,
तो समाज को आत्ममंथन करने की जरूरत है..

ऐसे जघन्य अपराधों पर
कठोर कार्रवाई और
नैतिक शिक्षा दोनों आवश्यक हैं,
ताकि रिश्तों की पवित्रता बनी रहे और
विश्वासघात को बढ़ावा न मिले...!!






🙏❤️‍🩹


बस एक बात याद रखें ज़िन्दगी आसान हो जाएगी
"ख़ुदा का बंदा वही है जो बंदों का ख़ुदा न बने "!!


🍂🍂


ये ज़मीं याद आई तो हम,
आसमानों से भी लौट आए..


Welcome back to Earth, Sunita Williams!
Your 9-month space journey is a testament to human courage and brilliance.
Congratulations on this incredible achievement!


🍂🍂


✓®



प्रेम बिछड़ता नहीं शिकायतें

हो तो झगड़ा करता है....!!
❤️


🫶♥️


✓®




शब्द यात्रा करते है इसलिए

पीठ पीछे भी किसी की निंदा न करे...!!
💜


😊😯


✓®



फिर यूँ हुआ कि सोने का
भाव भी गिर गया एक शाम
जो उतारा उसने कंगन कलाई से...!!❤️‍🔥




🦋❤️‍🔥

4k 0 18 7 29

✓®



बहुत कम होते जा रहे हैं ऐसे भी लोग

जो बताना चाहते हो मन की कोई बात..!🤍


~ हिंदी रचनाकार

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.