Krishna Diversity


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: Din



Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
Din
Statistika
Postlar filtri


राम नाम का अर्थ रमन्ते सर्वभूतेषु स्थावरेषु चरेषु च।अंतराम स्वरूपेण यश्च रामेति कथ्यते।।जो सब जीवो में चल और अचल स्वरुप में बिराजते है उन्हें ही राम कहते है।


राम नाम का अर्थ ( रामायण अनुसार )बंदउ नाम राम रघुबर को । हेतु कृसानु भानु हिमकर को ।।बिधि हरि हरमय बेद प्राण सो ।अगुन अनूपम गुन निधन सो ।। में रघुनाथ जी का स्मरण करता हु जो नाम कृषा(अग्नि), भानु(सूर्य)का, और हिमदायक(चंद्र) बीजा मंत्र है।अर्थात “र” “आ” “म” = ” राम ” वो रामनाम ब्रह्मा-विष्णु-शिव स्वरुप है, जो वेदो के प्राण है जो निर्गुण और सर्वगुणो से युक्त है।।

📿@KrishnaDiversity


आलस्य ज्यादा तर बिकारो को विकसित करता और नए नए विचित्र विचारो को आने का चौतरफा अवसर प्रदान करता हैं।
इसकी नजाने कितनी सखाए हैं जो मानुष को पल भर में अपना स्थान लेने पर मजबूर कर देती हैं, इसका देखा जाय तो इस प्रगतिशील दुनिया में कोई संपुरतः ईलाज नही किंतु इस के जैसी अपरिभाषित चीज को कर्म की करवट से सयोग वश भलीभाती तृप्त किया जा सकता हैं।
कर्म की अनेकों विशेषताएं हैं, इसको ग्रहण करने के उपरांत ही आने वाले कुछ ही दिनों में चहेरे पर तेज और भोहों में अकड़ की कल्पना की जाती है।
कर्म संयोग ही नही, वर्णन पूर्णतः जीवन की उल्लेखित पृष्ठ हैं,

हे मानुष जन तुम सब पर ही यह निर्भर करता है ।

📿@krishnaDiversity


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
प्रेम तो राधा और कृष्ण से निर्मित उन्ही का एक अंश है जो सिर्फ़ और सिर्फ़ उनपर ही शोभित होता




प्रेम एक निर्मल और स्वान की तरह आकर्षित स्थिति होती है जिसका किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विभिन्न तरीकों से मूलत; अपने महिला मित्र को प्रसन्न करने के लिए बनावटी शब्दो और अन्य अनादि प्रकार के कृत्य किए जाते है।

प्रेम को कलयुग में प्यार शब्द से परिस्भाषित कर इसका बाहुल्य मात्रा में दुरुपयोग किया जा रहा है,
हर एक पुरुष अथवा महिला स्वय को प्यार से लाभांचित करने की चेष्टा रख रहा है , यह कार्यकर्म की तरह से प्रदर्शित हो चुका है जिसमे हर एक को हर बार एक साथी की तलाश रहती है ।

कलयुग का प्यार ही संभोग की पहली सीढ़ी है।

सच तो ये है कलयुग में प्रेम का प्रभाव सिर्फ ईश्वर और उनके निश्वार्थ भाव वाले भक्त अथवा पुत्र के बीच ही उत्पन्न हो सकता है ।


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
जीवन का प्रथम और अंतिम सुख ही राम हैं


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
तुम बीन जीवन राशे न रशाए,मन को मन ही ना भावे
लगन लाग ग्यो थारी
गोपाल कृष्ण कन्हैया मुरारी
हर एक नाम से हमने तुम्हे पुकारी ।
बिनती और याचिका लगा रहा तेरे दरबार में
कब तक बारी आएगी मेरी ,
सुन कान्हा
अब उठ जा, सुन लें औरों की ही सही
फिर कभी सुन लेना मेरी
लेकिन याद रखना देर सुनने पर तुझे भी कुछ
लेना होगा ,
बांध दूंगा संसार का सारा पिटारा तेरे सर पर
तू कृष्ण हैं, सुन तो लेगा ही सबकी


@mereprabhuram


क्षमा प्रार्थी हु भगवान जो कुछ पल तक आपकी भक्ति से भावहीन होकर भटक गया था अब और आज से ही नित्य दिन आपकी सेवा का संकल्प लेता हु।

@mereprabhuram


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
देवो के देव महादेव! जिनके ध्यान में स्वयं लग्न हो
जिनकी सिमाये असंख्य हैं जिनपर उनके मन चाहे बिना किसी का वश ना चले वो हैं हमारे प्रभू श्री राम 😊।
जो भी चल रहा उसका होना या ना होना पहले से ही रेखाओं की तरह रेखांकित और सुनहरे अक्षरों में अंकित हो चुका हैं
इस पर किसी का जोर एवम वश नहीं इसकी सिर्फ एक ही दृष्टि हैं जो कि भक्तिमार्ग से ही होकर जाती है, ईश्वर की भक्ति मैं रमणे वाला सदैव दुखो का भोग सुखपूर्वक भोगता हैं।
चाहे वह किसी भी प्रकार का प्राणी हो उसे जितनी जल्दी इस बात का ज्ञान हो जाए कि राम नाम की महिमा ही इस छदभंगुर संसार से उस प्राणी को हमेशा हमेशा के लिए विदा कर सकती है ।

@mereprabhuram


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
जीवन जिसकी एक विशेष प्रणाली में जन्म और मृत्य की गजब गजब के अकल्पनीय चक्र हैं।
जीवन जिसका एक मात्र उद्देश्य जन्म लेना और उसके उपरांत अपने नित्य कार्यों में संलग्न होना नही हैं उसका संलग्न प्रभु कि अपार महिमा से पूर्ण स्वयं को विलिन करना है , यह जीवन का मोल मीठी बेर से भी कई अधिक लुभावनी अथवा ध्यानकेंद्रक हैं, इसको संतुलन की जरूरत होती हैं इसीलिए समय समय पर प्रभु कि महिमा का गुणगान किया करो ।
जीवन उस अभिलेख की तरह बना बना लो जिसकी स्याही सिर्फ प्रभु के नाम से भरी पड़ी हो और उस कलम के द्वारा अंकित हर एक शब्द प्रभु के लिए पूर्तः समर्पित हो


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
हे! सर्वत्र जग के पालनहार आपको कोटि कोटि नमन करता हैं ये अवयुक्त। आप शिरोमणि नरो में सर्वोत्तम एवम श्रेष्ठ हो, आपकी आज्ञानुशार इस लोक पर मैं प्रतिदिन निर्वहन कर रहा, अगर कोई मुझसे त्रुटियां हुई हो या हो रही हो तो उनको क्षमा करने का कष्ट करे और और मेरा मार्गदर्शन करे।
हे मेरे लीलाधारी प्रभु आपका मात्र नाम स्मरण से ही मेरा दिन धन्य हो जाता, हे राम तुमको याद करने से सारी संकट एवम पीड़ा का अट्टहास हो जाता, हे राम😭 आपके दर्शन का अभिलाषी हु
बस एक वारी किसी रूप मैं आजाओ बस बता देना की आप ही हो, क्युकी आपकी छाया भी देखने के लायक नही कोई इस कलयुग मैं!..

Cheating करके मत दर्शन देना nhi to tiliya ke 3 ढाई करना पड़ेगा😂

समझ गए न! ठीक है तो थोड़ा जल्दी दर्शन देना😭

@KrishnaDiversity

@mereprabhuram


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
🥺


👍


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
Non Stop Beautiful Krishna Bhajans | Bhakti Song | Krishna Songs | Kanha Ji Bhajan | Krishna Bhajan 142.webm


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
जहा राम वहा पहले से ही विराजमान पवन पुत्र, मारुति नंदन,संकटमोचन हनुमान 😎।


हे! पवन पुत्र हनुमान आपका आस्तिव आज भी इस लोक पर बना हुआ है और सदैव इसी प्रकार बना रहेगा। आप रक्षक तो काहू को डरना🤪

🔻🔻@KrishnaDiversity

🔻🔹 @mereprabhuram


Use headphone 🎧 pls for best version


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
#mummykasam इसको सुनने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे 😭

कोई इस गीत को नेशनल एंथम बना दो यॉर 😆

#goosebumps


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
जे एसो भजन सुन के मोरा मन
मोर के पंख के भाती फड़फड़ाए
राम के नाम सुन सुनके
अपनी ही आप बासुरी की धुन
मोरा कान तक पहुचत आवे
जे जे एसो भजन सुनी😊
मोरा आंख भर आवो
हे राम तुम ही बताओ
की तुम हमका कब दर्शन देवो 🥺

🔻🔹 @KrishnaDiversity

🔻🔻@mereprabhuram


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
भजन , कीर्तन यह

ऐसे साधन होते हैं जो बड़े ही कम समय मैं भगवान का आभास करा देते।
नित्य दिन ऐसे भजन करने

से मन को एक अलग ही रूप मिल जाता जो कि सिर्फ भगवान की चाह से ही परिपूर्ण हो पाता, हमारे शास्त्रों की माने तो भजन अगर साफ और निर्मल मन से एक बार ही कर देवे तो भगवान की छाया हमारे समक्ष बड़े ही भव्य तरीके से अलंकृत होकर प्रकट हो आती😊।

🔻🔻@KrishnaDiversity

🔻🔻@mereprabhuram


SuryaTilak 🌞🚩☀️☀️


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
भगवान राम के आशीर्वाद से आपका जीवन सुख, समृद्धि और शांति से भरा रहे। राम नवमी की शुभकामनाएँ!

यह त्यौहार भगवान राम के जन्म का जश्न मनाता है जो भगवान विष्णु के अवतार हैं ।



⚡️ JOIN🔻@KrishnaDiversity

⚡️ 🔹@mereprabhuram👍


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
॥ श्री हरि स्तोत्रम् ॥


💙

जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं
शरच्चन्द्रभालं महादैत्यकालं

नभोनीलकायं दुरावारमायं
सुपद्मासहायम् भजेऽहं भजेऽहं॥1॥

सदाम्भोधिवासं गलत्पुष्पहासं
जगत्सन्निवासं शतादित्यभासं

गदाचक्रशस्त्रं लसत्पीतवस्त्रं
हसच्चारुवक्त्रं भजेऽहं भजेऽहं॥2॥

रमाकण्ठहारं श्रुतिव्रातसारं
जलान्तर्विहारं धराभारहारं

चिदानन्दरूपं मनोज्ञस्वरूपं
ध्रुतानेकरूपं भजेऽहं भजेऽहं॥3॥

जराजन्महीनं परानन्दपीनं
समाधानलीनं सदैवानवीनं

जगज्जन्महेतुं सुरानीककेतुं
त्रिलोकैकसेतुं भजेऽहं भजेऽहं॥4॥

कृताम्नायगानं खगाधीशयानं
विमुक्तेर्निदानं हरारातिमानं

स्वभक्तानुकूलं जगद्व्रुक्षमूलं
निरस्तार्तशूलं भजेऽहं भजेऽहं॥5॥

समस्तामरेशं द्विरेफाभकेशं
जगद्विम्बलेशं ह्रुदाकाशदेशं

सदा दिव्यदेहं विमुक्ताखिलेहं
सुवैकुण्ठगेहं भजेऽहं भजेऽहं॥6॥

सुरालिबलिष्ठं त्रिलोकीवरिष्ठं
गुरूणां गरिष्ठं स्वरूपैकनिष्ठं

सदा युद्धधीरं महावीरवीरं
महाम्भोधितीरं भजेऽहं भजेऽहं॥7॥

रमावामभागं तलानग्रनागं
कृताधीनयागं गतारागरागं

मुनीन्द्रैः सुगीतं सुरैः संपरीतं
गुणौधैरतीतं भजेऽहं भजेऽहं॥8॥

Join 💠 - @KrishnaDiversity

⚡️ - @mereprabhuram

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.