Aye zindagi❣


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: ko‘rsatilmagan



Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri




तुम उन खुशियों में खुश रहो,
जो तुम्हें मेरे बगैर मिलती हैं,
मैं उस हर लम्हें में खुश हूं,
जिनमें तुम मेरे साथ होते हो...


ज़िन्दगी के धागे सुलझाना चाहता हूँ।
किसी बिखरे हुए शख्स के पास जाना चाहता हूँ।

मेरे सीने का जो दर्द पढ़ ले,बस उसे सीने से लगाना चाहता हूँ।
बर्बादी के किस्से छोड़ आबादी के गीत गुनगुनाना चाहता हूँ।

वैसे तो खुदा पर विश्वास रहा नहीं, पर उस शख्स को ख़ुदा बनाना चाहता हूँ।

हैरत होती कभी ख़ुद को सोच कर,उसे सोच सोच अब मुस्कुराना चाहता हूँ।

बीता कल बीती बातें, सब भूलकर उसे आज दिखाना चाहता हूँ।

पढ़कर जो मुझे दिल से मुस्कुराए,
मैं उसे अपने लफ़्ज़ों में लाना चाहता हूँ।

होता है जीना मरने से मुश्किल।
बस ये बात अब दुनिया को बताना चाहता हूँ।

#Abhiwrites❣


सुनो आज अपनी क़िस्मत सुनाता हूँ।
गिरता बहुत हूँ, पर वक़्त रहते संभल जाता हूँ।
वैसे हमदम मेरे बहुत सारे है।
पर ज़रूरत पर दोनों हाथ ख़ाली पाता हूँ।
सोचा था इस साल उसे भूल जाऊँगा।
खुद को हर लम्हा उसके क़रीब पाता हूँ।
मैंने ख़ुद बग़ावत कई बार करनी चाही।
उसकी एक आवाज़ औऱ मैं खुद को चलता पाता हूँ।
तकलीफ़ कितनी भी हो इस बेबस दिल को।
मग़र ख़ुद को मुस्कुराता पाता हूँ।
मुझे आबाद करने में चांद तारे सब थे।
आज भीड़ में भी ख़ुद को अकेला पाता हूँ।
किसी ने कहा था मुझसे हँसने से ग़म दूर हो जाते है।
अब समझे मैं बेवज़ह क्यों मुस्कुराता हूँ।

#Abhiwrites❣


कभी किसी रास्ते पर ऐसा जाऊं कि वापस न आऊं तो कैसा हो!
कभी मैं तुझे मिलने बुलाऊँ औऱ ख़ुद मिलने न आऊं तो कैसा हो!
कभी तुम्हें महफ़िल में ले जाऊं और ख़ुद महफ़िल में खो जाऊं तो कैसा हो।
कभी तुम्हें ख़ुद के लिए बेचैन बनाऊं और ख़ुद चैन से सो जाऊं तो कैसा हो।
कभी मैं ख़ुद को दिखाऊँ और तुम्हें तुमसे मिलाऊँ तो कैसा हो।
कभी तुम्हें ख़ुद को बेबस बताऊं और फिर बेपनाह प्यार जताऊं तो कैसा हो।
कभी तुम्हें अपनी मोहब्बत बताऊं और फिर मुकर जाऊं तो कैसा हो।

#Abhiwrites❣


तुम्हारे शहर आऊंगा।
बस एक शाम बिताऊँगा।
कुछ अधूरी बातें बता देना।
दिल के नासूर ज़ख्म दिखा देना।
मुझे तेरा शहर नही घूमना।
मुझे बस तेरी आँखों मे है डूबना।
तेरी आँखों मे छुपे दर्द को बाहर है लाना!
औऱ जब तू रो देगी,तुझे जी भर कर गले लगाना!

#Abhiwrites ❣


वो आईना निहारती रही आईना उसको

हुस्न कुछ ऐसा दिया खुदा ने उसको


ज़माने भर की बातें मुझको सुनाने बैठ जाती हैं,

वो मेरे पास किसी न किसी बहाने बैठ जाती हैं...!!!


Bahut man karta hai hasne ka

Par kisi bewafa ki kami rula deti hai


Gaya wo chord kar raste me mujh ko

Ab us ka naksh pa hai aur main hoon


Dard de kar dilase kaise

Tasalli kaisi tamashe kaise....


सुन..........

तेरी चुपी अगर तेरी मजबुरी है तो।

रहने दे इश्क़ कौन-सा जरूरी है।।


वक़्त बदल देता हैं,

आदतें भी और ख्वाहिश भी..!


Jab waqt bura chal raha ho toh log

Haath nahi galtiyan pakadte hai !!!


एकान्त निशब्द नही होता....!

सारे जवाब यहीं से मिलते हैं....!!


_बुरा हमे भी लगता हैं,_

_बस तुम्हें एहसास नहीं होने देते...!!


तुम महोब्बत में बड़ा वक़्त ले रहे हो सनम...

मैंने तो तेरे साथ के सपने भी देख लिए...


दिन हफ्तों मेें,
हफ्ते महीनों मेें
महीने सालो मेें
बदल गए है
इं सब मेें, मैं हर दर्द पार
कर चुका हूं,
मैं हर हद्द
पार कर चुका हूं
सबकी नजरो मैं
भले ही मैं हार चुका हूं
पर हार की हर उम्मीद
को मैं मार चुका हूं
होने को ये कुछ भी नहीं
पर खोने को ये बहुत कुछ है
अब ये समय की मार
अपना घर सा लगता है
जिनसे मुझे थोड़ा
डर सा लगता है
क्या मैं जीत जाऊँगा
या फिर किसी कहानी की
तरह, चुप चाप बीत जाऊँगा?


इश्क़ लिखना इतना आम है आज़कल... कि

शहर के बावले लौंडे भी अपनें आप को ग़ालिब समझनें लगते हैं...!!


वोट दोगे क्या साहब

मोहब्बत केे खिलाफ
खड़ा हूं...

Mr.pravin

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

397

obunachilar
Kanal statistikasi