ब्राह्म आदि विवाहों से पैदा हुए पुत्र, सुरूप, सत्त्वगुणी, धनवान्, यशस्वी, भोगी, धार्मिक होते हैं और सौ वर्ष जीते हैं। और दूषित विवाहों से पैदा हुए, कुकर्मी, झूठे और धर्मनिन्दक होने हैं। अच्छे' विवाहों से अच्छी और बुरे से बुरी सन्तान पैदा होर्ता हैं। इसलिए. निन्दित विवाहों को न करना चाहिए। विवाह-संस्कार अपने वर्ण-जाति की कन्यां के साथ करना उत्तम है!
#manu #asmriti
#manu #asmriti